बुधवार, 6 मई 2015

मेरी तरह

पपीते का सूखा जवान पेड़
मेरी आशाओं की तरह तेरे द्वार पर खड़ा है चुपचाप
पर उगने के तीन सालों बाद भी वह छोटा ही है
क्या तुमने सोचा है कभी क्यों हो गये है उसके पत्ते पीले
क्योंकि एक साल और कुछ महीनों से नहीं मिली है उसे पानी और धूप
आसमान में बादल तो रोज आते है मगर कभी बरसते नहीं और न हीं उसे मिल पाती है धूप
ओस की बूँदो और चाँदनी के सहारे जी रहा है वह
हर रोज यही सोचकर जागता है सुबह
आज शायद मिलेगा उसे पानी और धूप
जिससे उसके सूखे पत्ते हो सके फिर से हरा-भरा जो युवावस्था में ही हो गये है पीले।

कोई टिप्पणी नहीं: